ये हैं दुनिया की सबसे खतरनाक मिसाईलें।

Add Comment
किसी भी देश की मज़बूत सेना उसके लिये बाहरी खतरों से सुरक्षा के लिये उसकी गारंटी होती है एक मज़बूत सेना के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसका अत्याधुनिक हथियारों से लैस होना और इस कड़ी में मिसाइलें सबसे प्रभावी शाबित होती है दुनिया में आज ऐसे भी मिसाइल्स बन चुकी हैं जिनका महज़ एक बार इस्तेमाल करने से पूरा देश नेस्तनाबूद हो सकता है

1. एल जी एम 30 माईन्युट मैन 
एल जी एम 30 माईन्युट मैन मिसाइल अमेरिका के पास मौजूद सबसे सक्षम मिसाइलों में से एक है इसकी मारक क्षमता 13000 किलोमीटर है और यह एक साथ तीन परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम है, जो तीन अलग -अलग लक्ष्यों को एक साथ भेद सकते हैं अमेरिका ने इसे ट्राईडेंट सिस्टम से लैस कर इसे सबसे घातक हथियार बना दिया है यह अमेरिकी सेना में शामिल एक मात्र अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल है

2. आर 36
आर 36 मिसाइल सोवियत रूस के ज़माने से सबसे ताकतवर मिसाइल है इस मिसाइल के जरिये रूस ने अमेरिका पर बढ़त बना ली थी यह मिसाइल एक साथ 10 से ज्यादा ठिकानों पर लक्ष्य साधने में सक्षम है इस मिसाइल को शुरुआत में अंतरिक्ष कार्यक्रमों के लिये बनाया गया था जिसे बाद में मारक हथियार में तब्दील कर दिया गया यह मिसाइल 10200 किलोमीटर से लेकर 16000 किलोमीटर तक मार करने में सक्षम है

3. डोंग फेंग 41
डोंग फेंग 41 मिसाइल परमाणु हथियारों को ढोने में सक्षम है और साथ ही में इसे किसी भी जगह से छोड़ा जा सकता है इस मिसाइल को सड़क पर खड़े ट्रक लांचर से भी छोड़ा जा सकता है इस मिसाइल की रेंज लगभग 14000 किलोमीटर है और इसकी हद में लगभग पूरी दुनिया आती है

4. अग्नि 5 
अग्नि 5 मिसाइल भारत की सबसे दूर मारक क्षमता वाली मिसाइलों में से एक है यह मिसाइल परमाणु हथियारों को ले जाने के अलावा एक साथ कई लक्ष्यों को भेदने में सक्षम है इस मिसाइल की रेंज 5000 किलोमीटर है जिसे 7000 किलोमीटर तक बढ़ाया जा सकता है। अगर आप को यह रोचक जानकारी अच्छी लगी तो लाइक, फॉलो, शेयर, और comment, ज़रूर करैं।

RELATED POSTS

loading...