सात दिन में गारंटी से पिम्पल्स ख़त्म कर ने का घरेलू नुस्खा।

Add Comment

आज हम आपको बतायेंगे पिम्पल्स का एक बहुत ही कारगर नुस्खा अगर आप इस नुस्खे को करते हैं तो फिर ये सात दिन में ही आपके पिम्पल्स को खत्म कर देंगा।

तीन प्रकार के स्किन के लिए नुस्खा

1  इस नुस्खे में जो सबसे इम्पोटेंट चीज़ है वह है दही आपको दही का इस्तेमाल करना है दही के इस्तेमाल से चेहरे पर निखार आता है चेहरा मॉस्चोराइज़ रहता है एक कटोरी में दो चम्मच दही लेने के बाद एक चम्मच सरसों का तेल लेकर अच्छे से मिक्स कर लें ये नुस्खा है ओईली स्किन वालो के लिए।

2  ड्राई स्किन वाले कैसे इसका प्रयोग करेंगे ड्राई स्किन वाले तेल कि मात्रा बहुत कम लेंगे आधे चम्मच से भी कम अब इसमें आधे निम्बू का रस डाल कर अच्छे से इसे मिक्स कर लें ये नुस्खा है ड्राई स्किन वालो के लिए हैं।

3  अब नार्मल स्किन वाले जिनको पिम्पल कि समस्या रहती है वह क्या करेंगे ज्यादातर पिम्पल कि समस्या तो ओइली स्किन वालो को रहती है लेकिन नार्मल स्किन वाले पिम्पल में क्या करेंगे ये भी आप जान लें उसके लिए आपको बस ये करना है कि इन दोनो नुस्खे में से किसी भी एक नुस्खे का इस्तेमाल करें।

इस नुस्खे का इस्तेमाल हफ्ते में कम से कम 5 बार करें आपको इसे अपने चहरे पर लगाना नहीं है बल्कि इससे मसाज करना है
15 से 20 मिनट तक मसाज करें और फिर इसे लगा रहने दें जब तक ये सूख नहीं जाता और फिर ठंडे पानी से इसे धोलें और फिर देखे अपने चेहरे पर एक गजब का निखार और इसे करने से आपके चेहरे के सारे पिम्पल भी गायब हो जायेंगे।
(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलो, शेयर, और comment, करना ना भूलें)

RELATED POSTS

loading...