जल्दी अमीर बनना है तो जरुर पढ़िए यह पोस्ट।


आइये जानते हैं हम सब अमीर कैसे बन सकते हैं।
अमीर कैसे बनें यह ख्याल हर किसी के मन में आता होगा, मेरे मन में भी आता है और क्यों न आये यदि आप सोचेंगे नहीं तो बनेंगे कैसे दोस्तो, मैंने अपनी पिछली लेख में Law Of Attraction के बारे में एक पोस्ट Share की थी, आपको याद होगा उसमें मैंने बताया था की यदि आप किसी चीज को दिल से चाहो और वो आपका Dream हो, या आपको उस चीज की ख्वाहिश हो तो आपको सब कुछ भूल कर उसे पाने में लग जाना चाहिए, तब वो चीज आपको मिल जाएगी वो चीज कुछ भी हो सकती है।

ऐसा जब हम कुछ ख्वाहिश कर रहे हो तो, मुझे लगता है सबसे पहले आप सभी के दिमाग में सिर्फ पैसे की तस्वीर उभरती होगी, वैसे तो इंसान को बहुत सारे चीजों की ख्वाहिश होती है लेकिन पैसे की ख्वाहिश कौन नहीं करता। पैसों से आपके सपनों का घर, आपके सपनों का कार और अपने परिवार की जिम्मेदारी पूरा हो सकता है, ऐसा सिर्फ हम ही नहीं सोचते यह उन लोगो ने भी सोचा होगा अपने Career के शुरुवात में, जो लोग आज करोडों और अरबों के मालिक हैं Successful Business रन कर रहे हैं और आज उस बुलंदी पर जा पहुचे हैं जहा जाने के बारे में हम सिर्फ सोच रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं।

यह सब Possible है दोस्तो कियोंकि हम भी तो उन लोगों में से ही हैं जिनको हम अपना Idol मानते हैं जिनसे सीख लेकर हम उनकी राह पर चलकर अमीर बनने के सपने देखते हैं तो अगर वो लोग अमीर बन गए तो हम क्यों नहीं बन सकते तो चलिए जानते हैं की अमीर बन ने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

वैसे तो दोस्तो अमीर बनने के बहुत सारे रास्ते हैं, लेकिन यह तो आप को तय करना है की आप किस रास्ते पर चलकर अमीर बनेंगे अगर आप गलत रास्ते को अपनाएंगे तो जीतनी जल्दी अमीर बनेंगे उस से कही जल्दी बर्बाद हो जायेंगे। लेकिन यदि आप सही तरीके से, मेहनत से और अपने बलबूते पर अमीर बनना चाहते हैं तो आज से खुद को बदलना पड़ेगा, पहले के लाइफस्टाइल को भूलना होगा उसे पूरी तरह Change करना होगा।

कियोंकि दोस्तो आज आप जिस जिंदगी को जी रहे हैं वह एकदम आराम की है और बिना मतलब की Lifestyle है जो आपको आपके मंजिल तक कभी पहुंचने नहीं देगी तो पहले आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा। मतलब बिना Planning की आराम वाली जिंदगी को छोड़कर Meaningful Life के बारे में सोचना होगा।
दोस्तो रातो रात तो कोई अमीर नहीं बन सकता इसका कोई Shortcut Formula भी नहीं है। तो क्या करना चाहिए? सबसे पहले तो आप अपने जीवन में लक्ष्य बनाइए जैसा की आपको आनेवाले कितने समय में अमीर बनना है, एक समय निश्चित किजिये  और फिर सोचिये की आप कैसे अमीर बन सकते हैं कैसे बहुत सारे पैसे बना सकते हैं, कमा सकते हैं फिर वह जरिया खोजिये जिस के मदद से आप आगे जा कर पैसे कमा सकें। वह जरिया आपको आपके अन्दर से ही मिल जायेगा। कियोंकि हर किसी के अन्दर कुछ न कुछ तो Talent होता है हर कोई अच्छा नसीब ले कर पैदा होता है या नहीं। यह तो मै नहीं जानता लेकिन यह जरुर जानता हूँ की आज जो आसमान की उस बुलंदी पर पहुच चूका है, अपनी मेहनत थोड़े से पैसे और Talent से बहुत बड़ा Business खड़ा किया और आज करोडों का मालिक है उन लोगों ने कभी भी नसीब जैसी चीज का जिक्र नहीं किया, कियोंकि उन्हें खुदपर यकीन था।

दोस्तो आप को अपने जीवन में कुछ करने के लिए सिर्फ और सिर्फ हौसला, हिम्मत और थोडा सा Knowledge चाहिये। इसके दम पर आप भी बहुत सारे पैसे बना सकते हैं। अमीर बन सकते हैं। यह तो आप भी अच्छी तरह जानते हैं की एक छोटे से छोटा Businessman भी अच्छा पैसा कमा लेता है यानि जो छोटा व्यापारी या दूकानदार होता है, और ये लोग तो ज्यादा पढ़े लिखे लोग भी नहीं होते फिर भी इतना पैसा कमा लेते हैं, की कोई अच्छी Company में नौकरी करने वाला भी पुरे साल में उतना नहीं कमा पाता।

तो दोस्तो अमीर बनने का पढाई लिखाई और बहुत बड़ी डिग्री से कोई संबंध नहीं है। आपने देखा होगा कितनी सारी Companies के मालिक तो एकदम पढ़े लिखे नहीं होते हैं, लेकिन उनके कंपनी में बड़ी डिग्री वाले लोग काम करते हैं।
यहाँ पर एक चीज तो साफ है की डिग्री लेकर तो आप अमीर नहीं बन सकते उस की मदद से सिर्फ किसीकंपनी में मासिक तनख्वाह पर काम कर सकते हैं। और यह कर के तो आप जिंदगी में कभी अमीर नहीं बन सकते।

अमीर बन ना है, तो आपको नौकरी के बारे में सोचना भी नहीं है। वरना आप भी उन सामान्य लोगों में शामिल हो जायेंगे जो अपना पूरा समय दे कर भी मिलनेवाली Salary से अपनी जरुरत नहीं पूरी कर सकते और अपनी पूरी जिंदगी थोड़े थोड़े पैसे कमाने में गवां देते हैं।
आपको कुछ ऐसा सोचना होगा जिस से आप अपना खुद का कुछ काम कर पायें और अपने हिसाब से अपना समय अलग अलग Activity में लगाकर पैसे बनायें। आज के अति आधुनिक युग में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपको मिल जायेंगे जो आप बिना किसी की गुलामी किये कर सकते हैं।
(अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, ज़रूर करैं)

Share this

Related Posts

Previous
Next Post »

RELATED POSTS

loading...