Showing posts with label Lifestyle. Show all posts
Showing posts with label Lifestyle. Show all posts

जल्दी अमीर बनना है तो जरुर पढ़िए यह पोस्ट।

Add Comment

आइये जानते हैं हम सब अमीर कैसे बन सकते हैं।
अमीर कैसे बनें यह ख्याल हर किसी के मन में आता होगा, मेरे मन में भी आता है और क्यों न आये यदि आप सोचेंगे नहीं तो बनेंगे कैसे दोस्तो, मैंने अपनी पिछली लेख में Law Of Attraction के बारे में एक पोस्ट Share की थी, आपको याद होगा उसमें मैंने बताया था की यदि आप किसी चीज को दिल से चाहो और वो आपका Dream हो, या आपको उस चीज की ख्वाहिश हो तो आपको सब कुछ भूल कर उसे पाने में लग जाना चाहिए, तब वो चीज आपको मिल जाएगी वो चीज कुछ भी हो सकती है।

ऐसा जब हम कुछ ख्वाहिश कर रहे हो तो, मुझे लगता है सबसे पहले आप सभी के दिमाग में सिर्फ पैसे की तस्वीर उभरती होगी, वैसे तो इंसान को बहुत सारे चीजों की ख्वाहिश होती है लेकिन पैसे की ख्वाहिश कौन नहीं करता। पैसों से आपके सपनों का घर, आपके सपनों का कार और अपने परिवार की जिम्मेदारी पूरा हो सकता है, ऐसा सिर्फ हम ही नहीं सोचते यह उन लोगो ने भी सोचा होगा अपने Career के शुरुवात में, जो लोग आज करोडों और अरबों के मालिक हैं Successful Business रन कर रहे हैं और आज उस बुलंदी पर जा पहुचे हैं जहा जाने के बारे में हम सिर्फ सोच रहे हैं और अंदाजा लगा रहे हैं।

यह सब Possible है दोस्तो कियोंकि हम भी तो उन लोगों में से ही हैं जिनको हम अपना Idol मानते हैं जिनसे सीख लेकर हम उनकी राह पर चलकर अमीर बनने के सपने देखते हैं तो अगर वो लोग अमीर बन गए तो हम क्यों नहीं बन सकते तो चलिए जानते हैं की अमीर बन ने के लिए हमें क्या करना चाहिए।

वैसे तो दोस्तो अमीर बनने के बहुत सारे रास्ते हैं, लेकिन यह तो आप को तय करना है की आप किस रास्ते पर चलकर अमीर बनेंगे अगर आप गलत रास्ते को अपनाएंगे तो जीतनी जल्दी अमीर बनेंगे उस से कही जल्दी बर्बाद हो जायेंगे। लेकिन यदि आप सही तरीके से, मेहनत से और अपने बलबूते पर अमीर बनना चाहते हैं तो आज से खुद को बदलना पड़ेगा, पहले के लाइफस्टाइल को भूलना होगा उसे पूरी तरह Change करना होगा।

कियोंकि दोस्तो आज आप जिस जिंदगी को जी रहे हैं वह एकदम आराम की है और बिना मतलब की Lifestyle है जो आपको आपके मंजिल तक कभी पहुंचने नहीं देगी तो पहले आपको अपने Comfort Zone से बाहर निकलना होगा। मतलब बिना Planning की आराम वाली जिंदगी को छोड़कर Meaningful Life के बारे में सोचना होगा।
दोस्तो रातो रात तो कोई अमीर नहीं बन सकता इसका कोई Shortcut Formula भी नहीं है। तो क्या करना चाहिए? सबसे पहले तो आप अपने जीवन में लक्ष्य बनाइए जैसा की आपको आनेवाले कितने समय में अमीर बनना है, एक समय निश्चित किजिये  और फिर सोचिये की आप कैसे अमीर बन सकते हैं कैसे बहुत सारे पैसे बना सकते हैं, कमा सकते हैं फिर वह जरिया खोजिये जिस के मदद से आप आगे जा कर पैसे कमा सकें। वह जरिया आपको आपके अन्दर से ही मिल जायेगा। कियोंकि हर किसी के अन्दर कुछ न कुछ तो Talent होता है हर कोई अच्छा नसीब ले कर पैदा होता है या नहीं। यह तो मै नहीं जानता लेकिन यह जरुर जानता हूँ की आज जो आसमान की उस बुलंदी पर पहुच चूका है, अपनी मेहनत थोड़े से पैसे और Talent से बहुत बड़ा Business खड़ा किया और आज करोडों का मालिक है उन लोगों ने कभी भी नसीब जैसी चीज का जिक्र नहीं किया, कियोंकि उन्हें खुदपर यकीन था।

दोस्तो आप को अपने जीवन में कुछ करने के लिए सिर्फ और सिर्फ हौसला, हिम्मत और थोडा सा Knowledge चाहिये। इसके दम पर आप भी बहुत सारे पैसे बना सकते हैं। अमीर बन सकते हैं। यह तो आप भी अच्छी तरह जानते हैं की एक छोटे से छोटा Businessman भी अच्छा पैसा कमा लेता है यानि जो छोटा व्यापारी या दूकानदार होता है, और ये लोग तो ज्यादा पढ़े लिखे लोग भी नहीं होते फिर भी इतना पैसा कमा लेते हैं, की कोई अच्छी Company में नौकरी करने वाला भी पुरे साल में उतना नहीं कमा पाता।

तो दोस्तो अमीर बनने का पढाई लिखाई और बहुत बड़ी डिग्री से कोई संबंध नहीं है। आपने देखा होगा कितनी सारी Companies के मालिक तो एकदम पढ़े लिखे नहीं होते हैं, लेकिन उनके कंपनी में बड़ी डिग्री वाले लोग काम करते हैं।
यहाँ पर एक चीज तो साफ है की डिग्री लेकर तो आप अमीर नहीं बन सकते उस की मदद से सिर्फ किसीकंपनी में मासिक तनख्वाह पर काम कर सकते हैं। और यह कर के तो आप जिंदगी में कभी अमीर नहीं बन सकते।

अमीर बन ना है, तो आपको नौकरी के बारे में सोचना भी नहीं है। वरना आप भी उन सामान्य लोगों में शामिल हो जायेंगे जो अपना पूरा समय दे कर भी मिलनेवाली Salary से अपनी जरुरत नहीं पूरी कर सकते और अपनी पूरी जिंदगी थोड़े थोड़े पैसे कमाने में गवां देते हैं।
आपको कुछ ऐसा सोचना होगा जिस से आप अपना खुद का कुछ काम कर पायें और अपने हिसाब से अपना समय अलग अलग Activity में लगाकर पैसे बनायें। आज के अति आधुनिक युग में पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आपको मिल जायेंगे जो आप बिना किसी की गुलामी किये कर सकते हैं।
(अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, ज़रूर करैं)

किशमिश खाएँगे तो कभी बीमार नही पडेंगे, ये है जबरदस्त फायदे।

Add Comment
If you eat raisins, you will never get sick, it's tremendous benefits.

किशमिश से आज सभी लोग बहुत ही अच्छी तरह से परिचित हैं क्योंकि ये तो ड्राई फ्रूट्स के रूप में प्रयोग करते होंगे। इस तरह आज किशमिश सभी लोगों की पसंद होती है। हम जानते हैं कि किशमिश खाने से शरीर में खून बनता है और साथ ही हमारे शरीर को मजबूती प्रदान करता है। लेकिन कुछ लोग किशमिश को खाना भी पसंद नहीं करते, पर आप इसकी खासियत के बारे में जानेंगे तो आप इसे खाना ही नहीं बल्कि अपनी जीवनशैली में हमेशा इस्तेमाल भी किया करेंगे।  वही नीचे कुछ टिप्स दिए गए हैं, जिसे पढ़कर आप अपने जीवन को और बेहतर से बेहतर कर सकते हैं।
  • भीगी किशमिश हमारी इम्यूनिटी पावर को भी बहुत ज्यादा बढ़ा देती है, इसमें सभी तरह के पौष्टिक तत्व उपलब्ध होते हैं जिसके सेवन से आपकी इम्यूनिटी पावर बहुत बेहतर हो जाती है यह बैक्टीरियल संक्रमण से लड़ने में भी हमारी बहुत मदद करता है।
  • इसके अंदर बहुत ज्यादा पौष्टिक तत्व होते हैं और साथ ही पोटेशियम कैल्शियम मैग्नीशियम फाइबर से भरपूर मात्रा होती है, जिससे कि हमारी डाइट को हेल्दी बनाने में सबसे ज्यादा मददगार साबित होती है।
  • सभी लोग जानते हैं कि किशमिश खाने से शरीर में खून बनता है और शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है, लेकिन किशमिश का पानी काफ़ी वैल्यू रखता है इसके पानी को पीने से शरीर को भी फायदा पहुंचता है।
  • डॉक्टर्स भी किशमिश का सेवन करने की हिदायत देते है, क्योंकि इससे हृदय मजबूत बना रहता है। और कोलेस्ट्रोल दूर होता है तथा कब्ज और पेट की बीमारी छूमंतर हो जाती हैं, किशमिश में ढेर सारे विटामिंस और मिनरल्स पाए जाते हैं जिसकी वजह से अगर पानी में भिगोकर उसका पानी भी पी लिया जाए तो शरीर को काफी फायदा होगा।
  • किशमिश का पानी लीवर में बायो केमिकल प्रोसेस शुरु करता है, जिससे लीवर बड़ी तेजी के साथ साफ होने लगता है। अगर आप इस ट्रीटमेंट को चार दिनों तक लगातार करेंगे तो आप पाएंगे कि आपका पेट बिल्कुल ठीक हो चुका है और आपके अंदर ढेर सारी एनर्जी आजाएगी।
  • भीगी किशमिश खाने से हमारा जो डाइजेशन होता है वह भी एक दम पूरी तरह से ठीक कर देता है, इसलिए इस बात का ध्यान रखेंगे इसे ज्यादा मात्रा में ना लें। 
  • किशमिश का पानी खून को साफ कर के  लिवर के काम करने को बढ़ावा देने और पाचन बेहतर बनाए रखने में हमारी मदद करता है, इसमें प्राकृतिक रुप से एंटीआक्सीडेंट पाया जाता है। अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो लाइक, फॉलो, शेयर, और comment, ज़रूर करैं।

हल्दी को पानी में मिलाकर पीने से, एक नहीं बल्कि मिलेंगे पूरे 7 फायदे।

Add Comment
Mix turmeric with water and drink it, not one but will get full 7 benefits.

हल्दी का प्रयोग लोग बहुत पहले से करते आ रहे हैं, फिर चाहे वो सुंदर चेहरे के लिए  हो या फिर सर्दी-जुकाम या किसी बीमारी को ठीक करने के लिए ही क्यों न हो। हालाँकि, लोग हल्दी का प्रयोग दूध के साथ ही करते आ रहे हैं लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि इसका प्रयोग पानी के साथ भी किया जा सकता है।

हल्दी क्यों है फायदेमंद ?
हल्दी में पाया जाने एंटी-आक्सीडेंट के गुण आप में किसी भी समस्या का निदान बहुत आसानी से कर पाने में सक्षम होता है। इतना ही नहीं, यह आसानी से आपके घरों में उब्लब्ध होता है।

हल्दी पानी का प्रयोग किन-किन चीज़ों के लिए किया जाता है ?

फैट को कम करने में सहायक:
हल्दी न केवल आपके चेहरे को सुंदरता प्रदान करता है, बल्कि यह आपके शरीर पर जमे फैट को भी कम करता है। लेकिन, इसका सेवन हमेशा सुबह के समय खाली पेट किया जाना चाहिए। इसका प्रयोग आप गर्म पानी के साथ उबाल कर, कर सकते हैं।

मुंह के छाले से मुक्ति:
इसका प्रयोग आप मुंह में आने वाले छाले के लिए भी कर सकते हैं, इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर इससे कुल्ला करें। इससे आपके मुंह में हुए छाले कुछ ही दिन में गायब हो जायेंगे।

गले में खरास और दर्द से छुटकारा:
अक्सर आपने सर्दी-जुकाम में हल्दी वाले दूध का प्रयोग किया है, लेकिन जब आपको खांसी के कारण गले में सूजन या दर्द की समस्या हो तब आप हल्दी वाले पानी का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके गले में दर्द के साथ-साथ सूजन से भी राहत दिलाने का काम करता है। इसके लिए आप, एक कप पानी, ½ छोटा चम्मच हल्दी और 2 से 3 लौंग डालकर पानी को उबाल लें अब इस पानी को चाय की तरह पिएं आपको तुरंत आराम मिलेगा।

शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालना:
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए हल्दी पानी बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह आपके शरीर से विषैले तत्वों को आसानी से बाहर निकालने का काम करता है। इसके लिए आप, सुबह के समय गर्म पानी में हल्दी, नींबू और शहद डालकर पियें।

चोट या दर्द से छुटकारा:
हल्दी का सबसे कारगर उपचार कहीं है तो वह है चोट या उससे होने वाले दर्द को कम करने में। क्योंकि, इसमें दर्द को खींचने की शक्ति होती है जो आसानी से दर्द को कम कर देती है। अक्सर आपने देखा होगा कि चोट या मोच के दर्द के लिए डॉक्टर भी हल्दी लगाने की सलाह देते हैं।

इम्युनिटी को मजबूत बनाने में सहायक:
हल्दी में पाया जाने वाला एंटी बायोटिक गुण आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम बखूबी करता है। क्योंकि, यह आपके पाचन को दुरुस्त करके उसे मजबूती प्रदान करता है। इसलिए, हल्दी का प्रयोग सबसे अधिक खाने में किया जाता है।

पिंग्मेंटेशन को घटाए:
हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के साथ-साथ यह पिग्मेंटेशन और टैनिंग को भी कम करने का काम करता है।
(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, ज़रूर करें)

RELATED POSTS

loading...