कुछ लोगो को क्यों आता है ज्यादा पसीना...

Add Comment

गर्मियों के मौसम में पसीना आना स्वाभाविक प्रक्रिया है. सामान्य तौर पर पसीना आना हमारे सेहत के लिए जरूरी है लेकिन जिन लोगों को अत्यधिक पसीना आता है उन्हें इस पर ध्यान देना चाहिए अधिक पसीना आने का कई कारण हो सकता है जैसे कि डिहाइड्रेशन स्वेट ग्लैंड में गड़बड़ी होर्मोंल बदलाव मसालेदार खाना अधिक दवाई मौसम और मोटापा ऐसी स्थिति को हाइपरहाइड्रोसिस भी कहा जाता है.

अधिक पसीना आने का कारण
हमारे शरीर में पसीना इसलिए आता है ताकि शरीर का तापमान 98.6 डिग्री फेरनहाइट के आसपास हो शरीर में लगभग 25 लाख की ग्रंथियां यानी स्वेट ग्रंथियां पाई जाती है यह ग्रंथियां एक तरीके से हमारे शरीर में एयर कंडीशन का काम करती है और जब बहुत अधिक गर्म होता है तो इन ग्रंथियों से पसीने की बूंदे निकलना शुरू हो जाती है पसीने के हवा में सूखने से ठंडक पैदा होती है और जिससे शरीर का तापमान सामान्य हो जाता है कई बार अन्य कारण जैसे चिंता और तनाव के चलते भी त्वचा से पसीना निकलता है हार्मोन चेंजेस खासकर शरीर में करीब 30 लाख पसीने वाली ग्रंथियां सक्रिय होती है हाइपरहाइड्रोसिस से पीड़ित व्यक्तियों में सामान्य लोगो से अधिक पसीना आता है.

(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, करना ना भूलें)

      Life time opportunity to earn unlimited by just investing 150/-by paytm
         Join hands with iso certified India’s no.1  crowd funding 150 ka dum

यूपी-बिहार से ताल्लुक रखने वाली यह एक्ट्रेस बॉलीवुड में मचा रही हैं तहलका

Add Comment


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से हाल ही में पूछा गया की क्या वो अमेरिका में हिंदी बोलना मिस करती है तो उन्होंने कहा की मै अपने लोगो से हिंदी में ही बात करती हूँ. और मैं यूपी और बिहार से ही तालुक रखती  हूं, मैं कही भी रहूं लेकिन मेरे अंदर से आप यूपी और बिहार नहीं निकाल सकते।

आपको ये बात जानकर बहुत हैरानी होगी की बॉलीवूड में बहुत ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो यूपी और बिहार से तालुक रखती हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा भी बिहार से ही तालुक रखती थी उनका जन्म 1982 में जमशेदपुर ,बिहार ( अब झारखण्ड ) में हुआ था. प्रियंका के पापा अंबाला से और उनकी माँ झारखण्ड से तालुक रखती हैं।

नेहा शर्मा भी बिहार से तालुक रखती हैं. नेहा का जन्म भागलपुर में हुआ था. नेहा शर्मा की एक हाल ही में फिल्म रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रही। अभिनेत्री लारा दत्ता का भी जन्म गाजियाबाद, यूपी में हुआ था। पूजा बत्रा का भी जन्म यूपी के फैजाबाद में हुआ था. पूजा बत्रा मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। अभिनेत्री पूनम ढिल्लन का जन्म 18 अप्रैल 1962 में यूपी के कानपूर में हुआ था। बॉलीवुड में दबंगई कहे जाने वाली और बिहारी बाबू के नाम से बॉलीवुड में प्रसिद्ध शत्रुधन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बिहार के पटना से ही तालुक रखती हैं।

(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, करना ना भूलें)

      Life time opportunity to earn unlimited by just investing 150/-by paytm
         Join hands with iso certified India’s no.1  crowd funding 150 ka dum

RELATED POSTS

loading...