Showing posts with label sport. Show all posts
Showing posts with label sport. Show all posts

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ने क्यों की दो बच्चों की मां से शादी?

Add Comment

आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर ने दो बच्चों की मां से शादी की।यह फुटबॉलर कौन है और उसने दो बच्चों की मां से क्यों शादी की इसके पीछे का कारण बड़ा ही रोचक है।
हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना के 30 वर्षीय फुटबॉलर लियोन मेसी की जो एक दिन में 78 लाख 65 हजार रुपये कमाता है जिसका सालाना पैकेज 35 मिलियन पाउंड का है। जो बार्सीलोना में एक महलनुमा घर में बादशाहों की तरह रहता है। उस फुटबॉलर ने अपने गृहनगर रोसारियो में जिस 29 वर्षीय महिला एंटोनेला रोकुजो से शुक्रवार 30 जून 2017 को शादी की वह उनके बचपन की प्रेमिका हैं और दोनो बच्चे इन दोनो के ही हैं। यह दोनो बच्चे शादी के पहले ही हुए हैं क्योंकि यह दोनो लिव-इन में रहते थे। अब जाकर इन्होंने शादी की। स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी की शादी में कई सेलेब्रिटी पहुंचे।
कैसे हुआ प्यार
इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले खोर्खे मेसी के पांच साल के शर्मीले बेटे लियोन ने पांच साल की उम्र में अपने जिगरी दोस्त लुकास के घर रोकुजो को देखा। उसके बाद लुकास के माता-पिता ने गौर किया कि लियो उनके घर के कुछ ज्यादा ही चक्कर लगा रहे हैं। नौ साल की उम्र तक मेसी रोकुजो को बेहद चाहने लगे। वह अपने दोस्तों को चिठ्ठियों के जरिये बताते थे कि एक दिन रोकुजो उनकी गर्लफ्रेंड जरूर बनेंगी। मेसी के दोस्त कहते अरे वह एक सुपरमार्केट के मालिक की बेटी है और वह एक आम कर्मचारी के भोंदू बेटे को क्यों चुनेगी?

इस बीच उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया और उन्हें मौन स्वीकृति भी मिल गई। हालांकि वह 13 साल की उम्र में स्पेन चले गए और वहां बार्सिलोना क्लब में शामिल हो गए। इस दौरान भी फोन और इंटरनेट के जरिये दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। मेसी जब भी अर्जेंटीना जाते रोकुजो से मिलते। हालांकि उन्होंने इसको छुपा कर रखा।
ऐसे खुला राज
2009 में यूएफा चैंपियंस लीग जीतने के बाद एक रिपोर्टर ने मेसी से पूछा कि क्या आपकी गर्लफ्रेंड है तो उन्होंने कहा कि हां, वह अर्जेंटीना में रहती है। हालांकि इसके बाद ही यह दोनों बार्सिलोना में साथ में रहने लगे। दो जून 2012 को इक्वाडोर के विरुद्ध गोल दागने के बाद मेसी ने फुटबॉल को अपनी जर्सी के भीतर डाल लिया क्योंकि उनकी प्रेमिका उस समय प्रेगनेंट थी। उसी साल उनके पहले बेटे थियागो का जन्म हुआ। 2015 में दूसरा बेटा मतीयो जन्मा। अब जाकर इन्होंने शादी की
(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलो, शेयर, और comment, करना ना भूलें)

RELATED POSTS

loading...