Showing posts with label खेल. Show all posts
Showing posts with label खेल. Show all posts

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर ने क्यों की दो बच्चों की मां से शादी?

Add Comment

आपको यह सुनकर हैरानी होगी कि दुनिया के सबसे महंगे फुटबॉलर ने दो बच्चों की मां से शादी की।यह फुटबॉलर कौन है और उसने दो बच्चों की मां से क्यों शादी की इसके पीछे का कारण बड़ा ही रोचक है।
हम बात कर रहे हैं अर्जेंटीना के 30 वर्षीय फुटबॉलर लियोन मेसी की जो एक दिन में 78 लाख 65 हजार रुपये कमाता है जिसका सालाना पैकेज 35 मिलियन पाउंड का है। जो बार्सीलोना में एक महलनुमा घर में बादशाहों की तरह रहता है। उस फुटबॉलर ने अपने गृहनगर रोसारियो में जिस 29 वर्षीय महिला एंटोनेला रोकुजो से शुक्रवार 30 जून 2017 को शादी की वह उनके बचपन की प्रेमिका हैं और दोनो बच्चे इन दोनो के ही हैं। यह दोनो बच्चे शादी के पहले ही हुए हैं क्योंकि यह दोनो लिव-इन में रहते थे। अब जाकर इन्होंने शादी की। स्पेनिश फुटबॉल क्लब बार्सिलोना के लिए खेलने वाले मेसी की शादी में कई सेलेब्रिटी पहुंचे।
कैसे हुआ प्यार
इस्पात फैक्ट्री में काम करने वाले खोर्खे मेसी के पांच साल के शर्मीले बेटे लियोन ने पांच साल की उम्र में अपने जिगरी दोस्त लुकास के घर रोकुजो को देखा। उसके बाद लुकास के माता-पिता ने गौर किया कि लियो उनके घर के कुछ ज्यादा ही चक्कर लगा रहे हैं। नौ साल की उम्र तक मेसी रोकुजो को बेहद चाहने लगे। वह अपने दोस्तों को चिठ्ठियों के जरिये बताते थे कि एक दिन रोकुजो उनकी गर्लफ्रेंड जरूर बनेंगी। मेसी के दोस्त कहते अरे वह एक सुपरमार्केट के मालिक की बेटी है और वह एक आम कर्मचारी के भोंदू बेटे को क्यों चुनेगी?

इस बीच उन्होंने अपने प्यार का इजहार कर दिया और उन्हें मौन स्वीकृति भी मिल गई। हालांकि वह 13 साल की उम्र में स्पेन चले गए और वहां बार्सिलोना क्लब में शामिल हो गए। इस दौरान भी फोन और इंटरनेट के जरिये दोनों के बीच प्यार परवान चढ़ता रहा। मेसी जब भी अर्जेंटीना जाते रोकुजो से मिलते। हालांकि उन्होंने इसको छुपा कर रखा।
ऐसे खुला राज
2009 में यूएफा चैंपियंस लीग जीतने के बाद एक रिपोर्टर ने मेसी से पूछा कि क्या आपकी गर्लफ्रेंड है तो उन्होंने कहा कि हां, वह अर्जेंटीना में रहती है। हालांकि इसके बाद ही यह दोनों बार्सिलोना में साथ में रहने लगे। दो जून 2012 को इक्वाडोर के विरुद्ध गोल दागने के बाद मेसी ने फुटबॉल को अपनी जर्सी के भीतर डाल लिया क्योंकि उनकी प्रेमिका उस समय प्रेगनेंट थी। उसी साल उनके पहले बेटे थियागो का जन्म हुआ। 2015 में दूसरा बेटा मतीयो जन्मा। अब जाकर इन्होंने शादी की
(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलो, शेयर, और comment, करना ना भूलें)

यूपी-बिहार से ताल्लुक रखने वाली यह एक्ट्रेस बॉलीवुड में मचा रही हैं तहलका

Add Comment


अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा से हाल ही में पूछा गया की क्या वो अमेरिका में हिंदी बोलना मिस करती है तो उन्होंने कहा की मै अपने लोगो से हिंदी में ही बात करती हूँ. और मैं यूपी और बिहार से ही तालुक रखती  हूं, मैं कही भी रहूं लेकिन मेरे अंदर से आप यूपी और बिहार नहीं निकाल सकते।

आपको ये बात जानकर बहुत हैरानी होगी की बॉलीवूड में बहुत ऐसी अभिनेत्रियां हैं जो यूपी और बिहार से तालुक रखती हैं। बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपना पहचान बना चुकी प्रियंका चोपड़ा भी बिहार से ही तालुक रखती थी उनका जन्म 1982 में जमशेदपुर ,बिहार ( अब झारखण्ड ) में हुआ था. प्रियंका के पापा अंबाला से और उनकी माँ झारखण्ड से तालुक रखती हैं।

नेहा शर्मा भी बिहार से तालुक रखती हैं. नेहा का जन्म भागलपुर में हुआ था. नेहा शर्मा की एक हाल ही में फिल्म रिलीज हुई थी, जो बॉलीवुड में कुछ खास नहीं रही। अभिनेत्री लारा दत्ता का भी जन्म गाजियाबाद, यूपी में हुआ था। पूजा बत्रा का भी जन्म यूपी के फैजाबाद में हुआ था. पूजा बत्रा मॉडल और एक्ट्रेस रह चुकी हैं। अभिनेत्री पूनम ढिल्लन का जन्म 18 अप्रैल 1962 में यूपी के कानपूर में हुआ था। बॉलीवुड में दबंगई कहे जाने वाली और बिहारी बाबू के नाम से बॉलीवुड में प्रसिद्ध शत्रुधन सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा भी बिहार के पटना से ही तालुक रखती हैं।

(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, करना ना भूलें)

      Life time opportunity to earn unlimited by just investing 150/-by paytm
         Join hands with iso certified India’s no.1  crowd funding 150 ka dum

RELATED POSTS

loading...