Mix turmeric with water and drink it, not one but will get full 7 benefits.
हल्दी का प्रयोग लोग बहुत पहले से करते आ रहे हैं, फिर चाहे वो सुंदर चेहरे के लिए हो या फिर सर्दी-जुकाम या किसी बीमारी को ठीक करने के लिए ही क्यों न हो। हालाँकि, लोग हल्दी का प्रयोग दूध के साथ ही करते आ रहे हैं लेकिन, क्या आप यह जानते हैं कि इसका प्रयोग पानी के साथ भी किया जा सकता है।
हल्दी क्यों है फायदेमंद ?
हल्दी में पाया जाने एंटी-आक्सीडेंट के गुण आप में किसी भी समस्या का निदान बहुत आसानी से कर पाने में सक्षम होता है। इतना ही नहीं, यह आसानी से आपके घरों में उब्लब्ध होता है।
हल्दी पानी का प्रयोग किन-किन चीज़ों के लिए किया जाता है ?
फैट को कम करने में सहायक:
हल्दी न केवल आपके चेहरे को सुंदरता प्रदान करता है, बल्कि यह आपके शरीर पर जमे फैट को भी कम करता है। लेकिन, इसका सेवन हमेशा सुबह के समय खाली पेट किया जाना चाहिए। इसका प्रयोग आप गर्म पानी के साथ उबाल कर, कर सकते हैं।
मुंह के छाले से मुक्ति:
इसका प्रयोग आप मुंह में आने वाले छाले के लिए भी कर सकते हैं, इसके लिए आप हल्के गुनगुने पानी में एक छोटा चम्मच हल्दी पाउडर डालकर इससे कुल्ला करें। इससे आपके मुंह में हुए छाले कुछ ही दिन में गायब हो जायेंगे।
गले में खरास और दर्द से छुटकारा:
अक्सर आपने सर्दी-जुकाम में हल्दी वाले दूध का प्रयोग किया है, लेकिन जब आपको खांसी के कारण गले में सूजन या दर्द की समस्या हो तब आप हल्दी वाले पानी का प्रयोग कर सकते हैं। यह आपके गले में दर्द के साथ-साथ सूजन से भी राहत दिलाने का काम करता है। इसके लिए आप, एक कप पानी, ½ छोटा चम्मच हल्दी और 2 से 3 लौंग डालकर पानी को उबाल लें अब इस पानी को चाय की तरह पिएं आपको तुरंत आराम मिलेगा।
शरीर से विषैले पदार्थों को बाहर निकालना:
शरीर को डिटॉक्स करने के लिए हल्दी पानी बेहद फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि यह आपके शरीर से विषैले तत्वों को आसानी से बाहर निकालने का काम करता है। इसके लिए आप, सुबह के समय गर्म पानी में हल्दी, नींबू और शहद डालकर पियें।
चोट या दर्द से छुटकारा:
हल्दी का सबसे कारगर उपचार कहीं है तो वह है चोट या उससे होने वाले दर्द को कम करने में। क्योंकि, इसमें दर्द को खींचने की शक्ति होती है जो आसानी से दर्द को कम कर देती है। अक्सर आपने देखा होगा कि चोट या मोच के दर्द के लिए डॉक्टर भी हल्दी लगाने की सलाह देते हैं।
इम्युनिटी को मजबूत बनाने में सहायक:
हल्दी में पाया जाने वाला एंटी बायोटिक गुण आपके शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने का काम बखूबी करता है। क्योंकि, यह आपके पाचन को दुरुस्त करके उसे मजबूती प्रदान करता है। इसलिए, हल्दी का प्रयोग सबसे अधिक खाने में किया जाता है।
पिंग्मेंटेशन को घटाए:
हल्दी चेहरे के दाग-धब्बों को दूर करने के साथ-साथ यह पिग्मेंटेशन और टैनिंग को भी कम करने का काम करता है।
(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइक, फॉलो, शेयर, और comment, ज़रूर करें)
(अगर आपको खबर अच्छी लगी तो लाइक, फॉलो, शेयर, और comment, ज़रूर करें)








