Showing posts with label Health. Show all posts
Showing posts with label Health. Show all posts

यह दैनिक दिनचर्या का काम आपको कैंसर रोगी बना सकता है।

Add Comment


कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो आज के समय में तेजी से फैलती जा रही है। आज भारत ही नहीं विश्व के बहुत से देश इसकी चपेट में है। एक रिपोर्ट के अनुसार सिर्फ भारत में ही रोजाना 1300 के लगभग मौत सिर्फ कैंसर की वजह से हो जाती है। कैंसर बहुत प्रकार का होता है जैसे - फेफड़े का कैंसर, ब्रेस्ट कैंसर, मुँह का , गले का आदि। क्या आपको पता है कि हमारी दैनिक दिनचर्या के भी ऐसे बहुत से काम होते है जिनमे सावधानी नही बरतने से आपको कैंसर हो सकता है। यहाँ कुछ ऐसे दैनिक कार्य बताये गए हैं जिन्हें अगर आप रोज़ाना करते हैं तो आपको कैंसर हो सकता है। 
एम्स हॉस्पिटल के द्वारा ये कुछ काम हैं जिन्हें रोज़ाना करने से आपको कैंसर हो सकता है।
  1. पॉलीथिन में गर्म सब्जी कभी पैक ना करवाये। 
  2. चाय कभी भी प्लास्टिक के कप में ना पिए। 
  3. खाने की चीज़ों को माइक्रोवेव मे गर्म करते समय प्लास्टिक के बर्तन में नहीं रखना चाहिए। 
  4. कोई भी गर्म चीज़ प्लास्टिक में ना ले, खासकर खाने-पीने की चीज़े।
क्योंकि प्लास्टिक गर्मी के सम्पर्क में आता हैं तो एक रसायन उत्तपन्न करता हैं जो लगभग 32 प्रकार के कैंसर के कारण बनता हैं। ये काम खुद भी ना करें और अपने मित्रों और रिश्तेदारों को भी सूचित करें कि वे भी ये कार्य ना करे।
(अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी तो लाइकफॉलोशेयरऔर comment, ज़रूर करैं)

RELATED POSTS

loading...